बनारस में आज प्रियंका की रैली, किसान न्याय रैली को करेंगी संबोधित

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 'किसान न्याय रैली' के जरिए लखीमपुर घटना को लेकर गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेंगी.

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में 'किसान न्याय रैली' के जरिए लखीमपुर घटना को लेकर गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त करने की मांग करेंगी. वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज ग्राउंड में होने वाली रैली से पहले वे बाबा विश्वनाथ के दर्शन करेंगी. प्रियंका की रैली जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में है. प्रियंका करीब 11 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचेंगी. वहां से वह 11:45 बजे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचेंगी और करीब 12 बजे मां दुर्गा मंदिर पहुंचेंगी. वहां से वह दोपहर करीब एक बजे रैली के लिए जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान पहुंचेगी.