प्रियंका चोपड़ा ने सरेआम पति निक का उड़ाया मज़ाक, कहा- वो मुझसे 10 साल छोटा....

'आज मैं यहां आकर बहुत सम्मान‍ित महसूस कर रही हूं, जहां मैं अपने पति निक जोनस को रोस्ट करूंगी और उनके भाईयों को भी जिनका नाम मैं कभी याद नहीं कर पाउंगी. मैं भारत से हूं जहां संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का भंडार है इसल‍िए जोनस ब्रदर्स वहां अपनी पकड़ नहीं बना

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस के तलाक की खबरों ने सबको हिला कर रख दिया था. फैंस ये खबर सुनकर हैरान रह गए थे. हालांकि प्रियंका के स्वीट कमेंट और उनकी  मां के बयान ने इन अफवाहों पर विराम लगा दिया. जिसके बाद अब जोनस ब्रदर्स फैमिली रोस्ट में प्रियंका ने पति निक को खूब रोस्ट किया और सबको काफी एंटरटेन किया. देसी गर्ल ने इसका वीडियो भी इंस्टाग्राम पर शेयर किया. वे कहती हैं-'आज मैं यहां आकर बहुत सम्मान‍ित महसूस कर रही हूं, जहां मैं अपने पति निक जोनस को रोस्ट करूंगी और उनके भाईयों को भी जिनका नाम मैं कभी याद नहीं कर पाउंगी. मैं भारत से हूं जहां संस्कृति, संगीत और मनोरंजन का भंडार है इसल‍िए जोनस ब्रदर्स वहां अपनी पकड़ नहीं बना पाए.'

देखें वीडियो

बातया कि यह सिर्फ एक मीम था, पर सच्चाई क्या है ये तो जोनस ब्रदर्स ही जानते हैं.