कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में कमी के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार एक स्कूल खोलने की तैयारी कर रही है. इस संबंध में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्कूल खोलने को लेकर लोगों से सुझाव मांगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली में स्कूल-कॉलेज खोले जाएं या नहीं? इस संबंध में राज्य की जनता अपने सुझाव दें. लोग अपने सुझाव ई-मेल आईडी DelhiSchools21@gmail.com पर दे सकते हैं. इन्हीं सुझावों के आधार पर दिल्ली में और स्कूल खोलने या बंद करने का फैसला लिया जाएगा.
दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि स्कूल खोलने को लेकर छात्र, अभिभावक, शिक्षक और प्रिंसिपल अपने सुझाव दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि delhischool21@gmail.com पर मिले सुझावों के आधार पर दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की सरकार स्कूल खोलने पर फैसला लेगी.
ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से हो रही है पढ़ाई
राजधानी दिल्ली में कोरोना के चलते पिछले कई महीनों से सभी स्कूलों के साथ कॉलेज और संस्थान बंद हैं. कुछ समय पहले दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों के प्रधानाध्यापकों से जुलाई में स्कूलों को फिर से खोलने के लिए 'माइक्रो प्लान' मांगा था, लेकिन इस पर अंतिम फैसला हो गया है. फिलहाल दिल्ली में ऑनलाइन क्लासेज के जरिए पढ़ाई हो रही है.