प्रशांत किशोर मुकाबले के लिए है तैयार, नीतीश तेजस्वी होंगे सामने

बिहार में जन सूरज अभियान के तहत पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं.

बिहार में जन सूरज अभियान के तहत पदयात्रा पर निकले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. प्रशांत किशोर राजनीतिक पार्टी बनाने के लिए एक बड़ा फैसला लेने वाले हैं. प्रशांत किशोर ने कहा है कि उनका जन सूरज अभियान तय करेगा कि 11 नवंबर या 12 नवंबर तक पश्चिम चंपारण के बेतिया में एक राजनीतिक दल का गठन किया जाए या नहीं.

लौरिया के साहू जैन स्कूल में पत्रकारों से बात करते हुए किशोर ने कहा कि राजनीतिक दल बनाने का फैसला जन सूरज अभियान से जुड़े लोगों के जिला सम्मेलन में लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि जन सूरज अभियान (JSA) पदयात्रा मंगलवार को 31वें दिन में प्रवेश कर गई है. अब तक 300 किमी से अधिक की दूरी तय की जा चुकी है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक दल बनाने का निर्णय अभियान से जुड़े जिला प्रतिनिधियों के वोटिंग के आधार पर लिया जाएगा.

चंपारण की सभी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा

पीके ने कहा कि पश्चिम चंपारण की सभी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर उनकी पहचान की जाएगी. साथ ही समाधान को प्राथमिकता दी जाएगी। जेएसए के दौरान गांवों की समस्याओं का दस्तावेजीकरण किया जा रहा है. इस दौरान प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार, राजद और महागठबंधन से अपनी पार्टी की लाइन बीजेपी के खिलाफ रखने की बात कही. उन्होंने नीतीश कुमार की तुलना पेंडुलम से की. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अपनी कुर्सी के लिए राजद या बीजेपी के साथ गठबंधन में रहे हैं.

पीके की पदयात्रा जारी

प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को बीजेपी का विकल्प मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को हमेशा राजद और उसके प्रमुख लालू के विरोध में लोगों के वोट मिलते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बीजेपी लालू और राजद के डर को लोगों के सामने फेंक कर वोट बटोर रही है. आपको बता दें कि पीके की पदयात्रा जारी है. इस दौरान वह मतदाताओं से 2024 में नीतीश, लालू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वोट न देने का आह्वान करते रहे हैं.