दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर सीबीआई की छापेमारी के एक दिन बाद केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने आप सरकार पर हमला बोला है. ठाकुर ने केजरीवाल सरकार को न सिर्फ रेवड़ी और बेवड़ी सरकार पर लताड़ा, बल्कि शराब घोटाले में सिसोदिया के नाम पर भी तंज कसा कि अब मनीष की स्पेलिंग उनके नाम पर M O N E Y SHH हो गई है.
शराब नीति
अनुराग ठाकुर ने कहा कि अगर शराब नीति ठीक थी तो आपने वापस क्यों लिया? तुम्हारी हालत ऐसी थी कि चोर ने दाढ़ी में तिनका देखा तो बचने के लिए दाढ़ी मुंडवा ली. इसी तरह जब मनीष सिसोदिया और अरविंद केजरीवाल ने शराब नीति में भ्रष्टाचार देखा तो उन्होंने शराब नीति वापस ले ली.