बिहार में नहीं थम रहा जहरीली शराब, चार लोगों की मौत

बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है. हेलीकॉप्टर, ड्रोन के जरिए हर चीज पर नजर रखने की कोशिश की गई है.

बिहार में शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार सरकार लगातार जरूरी कदम उठा रही है. हेलीकॉप्टर, ड्रोन के जरिए हर चीज पर नजर रखने की कोशिश की गई है. सीएम नीतीश खुद समाज सुधार यात्रा के जरिए लोगों से इससे दूर रहने की अपील कर रहे हैं. इसके बावजूद जहरीली शराब का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 7 दिनों में चार जिलों में जहरीली शराब से करीब 19 लोगों की मौत हो चुकी है.

सावन में छाया खेसारी का गाना भोले संघे फोटो, देखें वीडियो


जहरीली शराब से चार लोगों की मौत
गोपालगंज जिले में रविवार शाम जहरीली शराब से चार लोगों की मौत हो गई. इनमें से 3 कुचाईकोट थाने के शिवराजपुर गांव और एक गांव पेंडुला रामसेन का रहने वाला था. मृतकों की पहचान ग्राम शिवराजपुर निवासी हीरालाल शाह, साहेब लाल यादव और हरेंद्र यादव और ग्राम पेंडुला रामसेन के ओम प्रकाश भगत के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि शनिवार शाम दोनों ने शराब का सेवन किया था. फिर उसने रात में पेट दर्द, बेचैनी की शिकायत की और उसे गोपालगंज के निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.