जहां एक तरफ पूरा देश में बेहद ही उत्साह के साथ भगवान गणेश का त्योहार गणेश चतुर्थी मनाया जा रहा है ।वहीं इस पावन अवसर पर पीएम नरेंद्र मोदी भी पीछे हटते हुए नजर नहीं आए। बुधवार के दिन केंद्र मंत्री पीयूष गोयल के घर का उन्होंने दौरा किया और गणेश चतुर्थी के दिन पूजा की। पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरी विधि विधान से भगवान गणेश की पूजा अर्चना की। साथ ही उनकी आरती भी की। इसके अलावा उन्होंने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी।
भगवान गणेश की पूजा करते हुए का पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़ा हुआ खुद केंद्र मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने इसके साथ लिखा गणपति बप्पा मोरिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीयूष गोयल के घर पर आते समय पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्रेडिशनल आउटफिट पहने हुए दिखाई दिए थे। इस दौरान वह पीले रंग की कुर्ती और धोती पहने हुए वीडियो में नजर आए।
इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने भी सभी लोगों को गणेश चतुर्थी की बधाई देते हुए अपने ट्विटर पर लिखा जिनसे विघ्नों का नाश और जिनसे कार्य सिद्ध होते हैं। ऐसे गणेश जी को हम सदैव प्रणाम और पूजा करते हैं। आपको बता दें कि गणेश चतुर्थी का ये उत्सव 31 अगस्त से शुरू हुआ है जो कि अब 9 सितंबर को जाकर खत्म होगा।
इतना ही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने लोगों को शुभकामनाएं देते हुए संस्कृत में एक श्लोक भी शेयर किया। लोग को शेयर करते हुए अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा- गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं भगवान श्री गणेश की कृपा हम पर हमेशा बनी रहें।