विपक्षी एकता एवं भ्रष्टाचार पर पीएम मोदी का तीखा प्रहार, बोले- 'सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले..'

PM Modi MP Meeting: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान उन्होंने विपक्षी एकता को लेकर जमकर निशाना साधा.

PM Modi MP Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम में हिस्सा लिए. यहां उन्होंने ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा की सबसे बड़ी ताकत आप सभी कार्यकर्ता हैं. आप सिर्फ बीजेपी ही नहीं, आप सब सिर्फ दल ही नहीं, देश के संकल्पों के सिद्धि के भी मजबूत सिपाही हैं. भाजपा के हर कार्यकर्ता के लिए देश हित सर्वोपरि है, दल से बड़ा देश है.

पीएम ने 10 लाख कार्यकर्ताओं को किया संबोधित 

पीएम ने कहा, आज मैं एक साथ बूथ पर काम करने वाले 10 लाख कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहा हूं. शायद किसी भी राजनीतिक दल के इतिहास में ग्रास रूट लेवल पर व्यवस्थित तरीके से इतना बड़ा कार्यक्रम कभी नहीं हुआ होगा जितना बड़ा आज यहां हो रहा है.

बीजेपी के कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर खपाने वाले हैं

प्राइमिनिस्टर ने विपक्ष को निशाने पर लेते हुए कहा, भाजपा के कार्यकर्ता उनमें से नहीं हैं जो AC वाले कमरों में बैठकर पार्टियां चलाते हैं और फतवे निकालते रहते हैं. हम तो गांव-गांव जाकर हर मौसम, हर परिस्थिति में जनता के बीच जाकर खुद को खपाने वाले लोग हैं. 

विपक्षी एकता को बताया 'फोटो ऑप' कार्यक्रम

इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष की एकजुटता पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा,  आजकल एक नया शब्द बहुत प्रचलित हो रहा है- वो शब्द गारंटी हैं. ये विपक्षी दल की किसी चीज की गारंटी हैं... ये गारंटी भ्रष्टाचार की, लाखों-करोड़ रुपयों के घोटालों की है. कुछ दिन पहले इनका एक 'फोटो ऑप' कार्यक्रम हुआ था उसमें उन सब का मिल कर टोटल लगाएंगे तो ये सारे मिल कर 20 लाख करोड़ रुपये के घोटाले की गारंटी हैं. कांग्रेस का अकेले ही लाखों करोड़ का घोटाला है.

पीएम ने घोटालेबाज पर कार्रवाई की दी गारंटी 

आज मैं भी एक गारंटी देना चाहता हूं. अगर उनकी(विपक्ष की) घोटाले की गारंटी है, तो मोदी की भी एक गारंटी है और मेरी गारंटी है- हर घोटालेबाज पर कार्रवाई की गारंटी.  हर चोर-लूटेरे पर कार्रवाई की गारंटी, जिसने गरीब को लूटा है, देश को लूटा है उसका हिसाब तो होकर ही रहेगा. आज जब जेल की सलाखें सामने दिख रही हैं तब जाकर इनकी ये जुगलबंदी हो रही है.