Monsoon Session 2023: मणिपुर वायरल वीडियो पर संसद में हंगामा, लोकसभा में सोनिया गांधी से मिले PM मोदी

Parliament Monsoon Session 2023: आज से मानसून सत्र की शुरुआत हो चुकी है. लोकसभा में पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से मुलाकात की.

Manipur Viral Video: संसद के मानसून सत्र की शुरुआत आज यानी गुरुवार से हो गई है. सत्र के पहले दिन ही सरकार को विपक्ष ने मणिपुर की घटना पर घेरा. जिससे संसद में टकराव देखने को मिला. इस बीच राज्यसभा की कार्यवाही को कल 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. मणिपुर मुद्दे पर हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही स्थगित की गई है. 

इंदिरा गांधी से मिले पीएम 

इस दौरान एक दिलचस्प तस्वीर सामने आई. सत्र शुरू होने पर परंपरा के मुताबिक पीएम सभी नेताओं से उनका हालचाल पूछते हैं. पीएम मोदी ने सोनिया गांधी से भी मिले. उन्होंने पीएम से कहा कि हम सदन के अंदर मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं. पीएम ने कहा "ठीक है, मैं देखूंगा. ये मांग ऐसे समय हुई है जब बुधवार (19 जुलाई) को मणिपुर के एक समुदाय की दो महिलाओं को निर्वस्त्र परेड कराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.

खरगे ने मणिपुर का मुद्दा उठाया 

राज्यसभा की कार्यवाही शुरु होते ही कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मणिपुर का मुद्दा उठा दिया. उन्होंने कहा मणिपुर जल रहा है. महिलाओं के साथ बलात्कार हो रहा है, उन्हें नंगा कर घुमाया जा रहा है और पीएम मोदी चुप हैं और वह बाहर बयान दे रहे हैं.

मणिपुर चर्चा के लिए तैयार: संसदीय कार्य मंत्री

संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि हमने स्पष्ट कर दिया है कि हम दोनों सदनों में मणिपुर पर चर्चा के लिए तैयार हैं. मणिपुर एक संवेदनशील विषय है. गृह मंत्री विस्तार से चर्चा का जवाब देंगे. स्पीकर को चर्चा की तारीख तय करने दीजिए हम चर्चा करने के लिए तैयार हैं.

अनुराग ठाकुर का बयान 

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने मणिपुर की घटना पर कहा कि, प्रधानमंत्री ने 2 महिलाओं(मणिपुर में) के साथ जिस तरह का व्यवहार और अत्याचार हुआ, उसकी घोर निंदा की है और कड़े शब्दों में कहा है कि कितने भी हो और कोई भी हो, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मगर दूर्भाग्य ये है कि विपक्षी दल इसे राजनीति के रूप में देखते हैं. राजनीति करना चाहते हैं. हमने सदनों में कहा है कि हम चर्चा के लिए तैयार है मगर विपक्ष चर्चा से भागना चाह रहा है.

क्या बोले एन बीरेन सिंह

उधर, मणिपुर के सीएम एन बीरेन सिंह ने कहा कि हमने वीडियो देखा और मुझे बहुत बुरा लगा, यह मानवता के खिलाफ अपराध है. मैंने तुरंत पुलिस को दोषियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया और राज्य सरकार आरोपियों के लिए मौत की सजा सुनिश्चित करने का प्रयास करेगी. संदिग्ध इलाकों में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. साथ ही साइबर क्राइम को वीडियो की प्रामाणिकता की जांच करने के लिए कहा गया है.