Shahdol News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) शनिवार को मध्य प्रदेश के शहडोल में पहुंचे. यहां उन्होंने शहडोल में सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन 2047 का शुभारंभ किया. इसके अलावा पीएम ने सिकलसेल लाभार्थियों को सिकलसेल काउंसलिंग कार्ड भी वितरित किए. मौके पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल और मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ( CM Shivraj Chauhan) भी मौजूद रहे. इसके बाद पीएम मोदी ने लालपुर में आयोजित वीरांगना रानी दुर्गावती बलिदान दिवस समारोह में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर एक जनसभा को संबोधित किया.
सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है: PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने अपने संबोधन में कहा, मैंने देश के अलग-अलग इलाकों में आदिवासी समाज के बीच एक लंबा समय गुजारा है. सीकलसेल एनीमिया बेहद कष्टदायक है. इनके रोगियों के शरीर, सीने में असहनीय दर्द होता है. यह बीमारी परिवारों को भी बिखेर देती है. यह बीमारी न हवा से, न पानी, न भोजन से फैलता है. यह बीमारी माता-पिता से ही बच्चों में होती है. यह अनुवांशिक है. पूरी दुनिया में सीकलसेल एनीमिया के जितने मामले होते हैं उनमें से 50% अकेले हमारे देश में होते हैं.
2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा:PM
उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री बनने के बाद जब मैं जापान की यात्रा पर गया था तब एक जापान के वैज्ञानिक से मिला था. वे वैज्ञानिक सीकलसेन एनीमिया में गहरा रिसर्च कर चुके थे. मैंने उनसे भी मदद मांगी. हमारा संकल्प है कि 2047 तक देश सीकलसेल से मुक्त होगा. इससे लड़ने में सबसे ज़रूरी है जांच कराना. कई बार तो मरीज़ों को लंबे समय तक पता नहीं चलता है कि वे इस बीमारी से जूझ रहे हैं.
CM चौहान ने पीएम की तारीफ की
शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Chauhan) ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे याद है जब लगभग सवा साल के लिए कांग्रेस की सरकार थी उन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया, जल जीवन मिशन लागू नहीं किया, प्रधानमंत्री आवास के लिए केंद्र के तरफ से 2 लाख से ज़्यादा घर बनाने की योजना को वापस कर दिया.