प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश के मेरठ में हैं. यहां पीएम मोदी मेजर ध्यानचंद स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी की आधारशिला रखी. इससे पहले पीएम यहां स्थित स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पहुंचे. यहां पर मौजूद जिम का पीएम ने दौरा किया और खुद भी जिम में एक्सरसाइज की. बता दें कि पीएम मोदी पहले यहां मौजूद जिम में पहुंचे और मशीनों का जायजा लिया. यहां उन्होंने फिटनेस इक्वीपेंट Body Wait latpull machine पर एक्सरसाइज की. इससे शरीर की मांसपेशियां मजबूत होती हैं.
ये भी पढ़ें:-ब्रॉक लैसनर ने 5-वे मैच में मारी बाजी, बने WWE के नं-1 खिलाड़ी
बता दें कि पीएम मोदी का फिटनेस को लेकर देशवासियों से हमेशा से आग्रह रहा है. PM मोदी ने साल 2019 में 29 अगस्त को फिट इंडिया मिशन लॉन्च किया था. इसके जरिए पीएम मोदी ने फिटनेस को देश के नागरिकों की रोजाना की जिंदगी में शामिल करने की अपील की थी.