PM Modi in Himachal Pradesh: एंबुलेंस को रास्ते देने के लिए रुका पीएम नरेंद्र मोदी का काफिला

आज हिमाचल में पीएम मोदी कई कार्यक्रम में सिरकत करेंगे. इस बीच पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए रुक गया. ये घटना कांगडा में देखने को मिली, जहां पर एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम ने खुद अपना काफिला रुकवा दिया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार के लिए लगातार रैलियां कर रहें हैं. आज हिमाचल में पीएम मोदी कई कार्यक्रम में सिरकत करेंगे. इस बीच पीएम मोदी का काफिला कुछ देर के लिए रुक गया. ये घटना कांगडा में देखने को मिली, जहां पर एक एम्बुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम ने खुद अपना काफिला रुकवा दिया. बता दे कि देवभूमी हिमाचल के हमीरपुर की रैली से पहले पीएम मोदी ने सभास्थल पर जाते समय काफिले को रोक दिया गया. हिमाचल दौरे पर पीएम मोदी का यह मानवीय रुप  देखने को मिला. 


पहले भी हो चुका है ऐसा 

आपको बताते चले कि यह कोई पहली घटना नहीं है जब पीएम मोदी ने किसी एम्बूलेंस के लिए अपना काफिला रुकवाया हो. पिछले महीने भी  इसी तरह का घटनाक्रम देखने को मिली थी. तब पीएम गुजरात के दौरे पर थे. उस दौरान भी उन्होंने एक एंबुलेंस को रास्ता देने  के लिए ऐसा ही आदेश दिया था. बीजेपी की गुजरात इकाई ने एक बयान में कहा, ‘अहमदाबाद से गांधीनगर जाते वक्त एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का काफिला रुक गया.’