Legion of Honour to PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय आधिकारिक यात्रा के तहत 13 और 14 जुलाई को फ्रांस में रहेंगे. बीते दिन गुरुवार को पीएम मोदी फ्रांस पहुंचे. वहां पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. पीएम मोदी पेरिस एयरपोर्ट पर पहुंचे यहां उनकी मेजबानी के लिए फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न (Elizabeth Bourne) मौजूद थीं. पीएम मोदी को इस दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.
PM मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान
इसके अलावा गुरुवार देर रात पेरिस के प्रेसिडेंट पैलेस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन ने पीएम नरेंद्र मोदी को ग्रैंड क्रॉस ऑफ द लीजन ऑफ ऑनर से सम्मानित किया. यह सैन्य या नागरिक आदेशों में सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान है. PM मोदी यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं.
पीएम मोदी से पहले दुनिया के कई नेताओं को इस सम्मान से सम्मानित किया गया है. पीएम मोदी से पहले यह सम्मान दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला,जर्मनी के पूर्व चांसलर एंजेला मर्केल,वेल्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स,संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव सहित्स के तत्कालीन राजकुमार किंग चार्ल्स, जर्मनी के पूर्व चांसलर समेत अन्य नेता शामिल हैं.
पीएम ने भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'ला सीन म्यूजिकल' में भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित किया. पीएम मोदी ने कहा कि आज का ये नजारा अपने आप में अद्भूत है, ये उत्साह अभूतपूर्व है, ये स्वागत उल्लास से भर देने वाला है. हम भारतीय जहां भी जाते हैं एक मिनी भारत जरूर बना लेते हैं. यहां पर कुछ लोग 12 घंटे सफर करके आए हैं, इससे बड़ा प्यार क्या हो सकता है.
UPI को लेकर हुआ समझौत
पीएम मोदी ने कहा कि, इस बार मेरा फ्रांस आना और भी विशेष है कल फ्रांस का नेशनल डे है. मैं यहां की जनता को इसकी बधाई देता हूं. प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आई थी और कल मैं अपने मित्र राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन के साथ नेशनल डे परेड का हिस्सा बनूंगा. ये आत्मीयता सिर्फ दो देशों के नेताओं के बीच नहीं है बल्कि ये भारत और फ्रांस की अटूट दोस्ती का प्रतिबिंब है. PM मोदी ने फ्रांस में UPI लागू करने का जिक्र करते हुए कहा, फ्रांस में भारत के UPI के उपयोग को लेकर भी समझौता हो गया है. आने वाले दिनों में इसकी शुरुआत आइफिल टावर से की जाएगी.