PM Modi ने Lata Mangeshkar को दी जन्मदिन की बधाई, ट्वीट करके दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

स्वरकोकिला के नाम से मशहूर लता मंगेशकर 28 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रही हैं. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर को देश-विदेश से फैंस जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दिग्गज गायिका लता मंगेशकर को उनके जन्मदिन पर बधाई देते हुए ट्वीट किया है.

पीएम मोदी ने लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई दी

पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा- 'आदरणीय लता दीदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं. उनकी सुरीली आवाज पूरी दुनिया में गूंजती है. भारतीय संस्कृति के प्रति उनकी विनम्रता और जुनून के लिए उनका सम्मान किया जाता है. व्यक्तिगत रूप से उनका आशीर्वाद शक्ति का प्रतीक है. विश यू लता दीदी. लंबा और स्वस्थ जीवन.'' नरेंद्र मोदी हर साल सोशल मीडिया के जरिए लता मंगेशकर को जन्मदिन की बधाई देते हैं.  लता मंगेशकर भी देश की प्रधानमंत्री को उनके खास दिन यानी जन्मदिन की बधाई देना नहीं भूलतीं.