पीएम नरेंद्र मोदी की किसान योजना के अंदर आने वाले देश के करोड़ों किसानों के लिए एक बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है. केंद्र सरकार जल्द ही किसानों को पीएम किसान योजना के तहत मिलने वाले दो हजार रुपए ट्रांसफर कर सकती है. पहले ऐसा कहा जा रहा था कि 15 दिसंबर तक ये राशि बैंक अकाउंट में डाली जा सकती है. लेकिन अभी तक सही तारीख सामने नहीं आई है. ऐसा कहा जा रहा है कि आने वाले कुछ वक्त के भीतर किसानों को पैसे भेजे जा सकते हैं.
इस बार पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त भेजे जाने वाली है. इससे पहले सरकार किसानों को 9 किस्त का पैसा भेजने का काम कर चुकी है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 को लेकर एक बड़ा बदलाव किया गया है. यानी किसानों ने यदि ई-केवाईसी को पूरा नहीं किया हुआ होगा तो उन्हें योजना का फायदा नहीं मिलेगा.
ऐसे भर सकते हैं ऑनलाइन ई-केवाईसी
- सबसे पहले आप पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं
- आपको वहां पर ई-केवाईसी लिंक नजर आएगा. वहां पर आप क्लिक करें.
- अब अपना आधार नंबर और इमेड कोड उसमें भरना होगा और फिर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब जो नंबर आपका आधार कार्ड से लिंक है, उस पर ओटीपी आएगा. आपको वह ओटीपी वहां डालना होगा.
- यदि आपकी सारी जानकारी सही रही तो ई केवाईसी पूरी हो जाएगा और यदि सही नहीं होगा तो वो काम आपका पूरा नहीं हो पाएगा.