इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मंगलवार को वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ डरहम में खेला गया सीरीज का पहला मैच स्टोक्स के वनडे करियर का आखिरी मैच था. इस मैच से पहले इंग्लिश खिलाड़ी ने वनडे क्रिकेट से संन्यास की घोषणा करते हुए कहा था कि वह तीनों फॉर्मेट एक साथ नहीं खेल सकते.
स्टोक्स काफी इमोशनल हो गए
अपने आखिरी वनडे के लिए जब स्टोक्स ने रिवरसाइड ग्राउंड में एंट्री ली थी. उनके स्वागत के लिए बच्चों ने कतार बनाकर हाथ में इंग्लैंड का झंडा लेकर उनका सम्मान किया. स्टोक्स के बाद इंग्लैंड की टीम ने मैदान पर कदम रखा. इस दौरान स्टोक्स काफी इमोशनल हो गए. स्टोक्स के लिए उनका आखिरी वनडे वैसा नहीं गया जैसा कोई खिलाड़ी चाहेगा. उन्होंने इस मैच में पांच ओवर फेंके लेकिन उन्हें कोई सफलता हाथ नहीं लगी. वह 8.80 की इकॉनमी के साथ अपनी टीम के लिए सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए.