उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के एक स्कूल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक कर रही हैं. चंदौली के कम्पोजिट स्कूल में शिक्षक के अपने छात्रों से लगाव का नजारा देखने को मिला. शिक्षिका के ट्रांसफर के बाद स्कूल के छात्र भावुक हो गए. उनके विदाई समारोह में छात्र फूट-फूटकर रोए और गले मिले.
View this post on Instagram
A post shared by instafeed (@instafeed24x7)
मामला चंदौली जिले के कम्पोजिट स्कूल का है. शिवेंद्र सिंह बघेल ने इस स्कूल में करीब चार साल तक काम किया। उनका कार्यकाल 7 सितंबर 2018 से 12 जुलाई 2022 तक रहा. इस दौरान उनका स्कूल के बच्चों और अन्य शिक्षकों से काफी लगाव हो गया. अब उनका ट्रांसफर दूसरे जिले में कर दिया गया है.