PM मोदी सुरक्षा चूक की तस्वीरें समाने आई

PM मोदी सुरक्षा चूक की तस्वीरें समाने आई. गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा में 'बड़ी सुरक्षा चूक' के बाद उनके काफिले को लौटने पर मजबूर होना पड़ा.

PM सुरक्षा चूक की तस्वीरें

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि प्रधानमंत्री की पंजाब यात्रा में 'बड़ी सुरक्षा चूक' के बाद उनके काफिले को लौटने पर मजबूर होना पड़ा.

ये भी पढ़ेअचानक आसमान से गिरा आग का गोला, तेज रोशनी से हुआ धमाका


प्रधानमंत्री द्वारा दिल्ली, कटरा वाया अमृतसर एक्सप्रेसवे और PGIMER उपग्रह सेंटर इत्यादि को मिलाकर कुल 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास कार्यक्रमों को हरी झंडी दिखाने का कार्यक्रम था. परियोजनाओं में अमृतसर से ऊना खंड तक चार लेन को बनाना, मुकेरियां और तलवाड़ा ब्रॉड गेज रेलवे ट्रैक और कपूरथला एवं होशियारपुर में दो नए मेडिकल कॉलिज खोलना भी शामिल है.