Rahul Gandhi Sonipat Visit: कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को हरियाणा के सोनीपत में किसानों के बीच पहुंचकर सबको चौंका दिया. दरअसल किसान धान की रोपाई कर रहे थे. इस बीच राहुल गांधी भी खेत में किसानों बीच पहुंच गए. खेत में पानी भरा हुआ था. मजदूर धान की रोपाई कर रहे थे. राहुल गांधी भी मजदूरों के साथ धान की रोपाई की. इसके अलावा राहुल गांधी ने खेत में ट्रैक्टर भी चलाया. उन्होंने किसानों और मजदूरों के बीच बैठकर बातचीत भी की. किसानों के साथ बैठकर नाश्ता भी किया.
बता दें कि सोनीपत के बरोदा हलके के कई गांवों के किसान धान की रोपाई कर रहे थे. किसानों ने बताया कि इस बारे में जानकारी नहीं थी कि राहुल गांधी यहां आ रहे हैं. बरोदा से कांग्रेस के विधायक इंदूराज नरवाल और गोहान के विधायक जगबीर मलिक भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचें. गोहान ने बताया कि हमें भी इसकी जानकारी नहीं थी कि राहुल यहां आएंगे.
गौरतलब है राहुल गांधी अकसर लोगों के बीच जाकर मिलते जुलते रहते हैं. उनके साथ फोटे खींचाते हैं. उनसे बातचीत कर उनकी समस्या को जानने की कोशिश करते हैं. अभी हाल ही राहुल गांधी दिल्ली के करोल बाग में एक बाईक मकैनिक के दुकान पर पहुंच कर बाईक रिपेयर करते नजर आए थे.
इससे पहले राहुल गांधी ट्रक में यात्रा करते हुए भी नजर आए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था कि चालकों की समस्या को जानने की कोशिश की. इसलिए ट्रक ड्राइवरों के साथ सफर करने का फैसला किया था.