Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के कटनी में एक पटवारी को एक शख्स से पांच हजार रुपये का घुस लेते हुए पुलिस ने पकड़ लिया. पटवारी साहब पुलिस को देखकर हक्का-बक्का हो गए. साहब को जिंदगी से ज्यादा प्यारी नौकरी लगी. फिर क्या था, ना आव देखा न ताव बचने के लिए उन्होंने रिश्वत के पैसे फैरन निगल लिए. घटना के बाद पुलिस फौरन नजदीकी अस्पताल ले गई. जहां डॉक्टरों ने उनकी जांच की. फिलहाल, पटवारी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
लोकायुक्त की टीम ने नियोजित तरीके से की कार्रवाई
मिली जानकारी के मुताबिक, कटनी के बिलहरी में हल्का पटवारी के पद पर पदस्थ गजेंद्र सिंह ने चंदन लोधी से जमीन सीमांकन और रिपोर्ट के बदले में रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक से कर दी. शिकायत के बाद अधिकारियों ने जांच किया तो पता चला कि यह बात सच है. रिश्वत की रकम लेने के लिए गजेंद्र सिंह ने चंदन को अपने निजी कार्यालय में बुलाया जिसके बाद अधिकारियों कि टीम ने पूरा ताना बाना पहले से तैयार कर नियोजित तरीके से लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई की.
पटवारी ने अधिकारी की काट ली अंगुली
अधिकारियों ने बताया कि पटवारी के मुंह से पैसे निकालने की कोशिश की गई तो उसने अधिकारी की अंगुली काट ली. हालांकि डॉक्टरों की टीम के विशेष उपचार के बाद नोटों की गली हुई गड्डी निकाली गई. SPE के एसपी संजय साहू के अनुसार पटवारी गजेंद्र सिंह ने अपने निजी दफ्तर में पांच हजार रुपये की घूस ली. लेकिन घूस लेने के बाद उसे एहसास हुआ कि ये तो लोकायुक्त स्पेशल पुलिस एसटेबिल्समेंट (SPE) की एक चाल है ताकि उसे घूस लेने के जुर्म में गिरफ्तार किया जा सके. इस बात का एहसास होते ही पटवारी गजेंद्र घूस में लिए सारे पैसे खा गया.