17 साल की उम्र में डेब्यू करने वाले पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को कहा अलविदा, ऐसा रहा था प्रदर्शन

पार्थिव पटेल ने एक बड़ा ऐलान करते हुए सभी को हैरानी में डाल दिया। दरअसल उन्होंने क्रिकेट के मैदान से संन्यास ले लिया है।

क्रिकेट की दुनिया से एक बेहद ही हैरान कर देने वाली खबर इस वक्त सामने आई है। भारतीय टीम के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। सिर्फ 35 साल की उम्र में ही उन्होंने इसका ऐलान किया है। आखिरी बार टीम इंडिया के लिए उन्हें 2018 में खेलते हुए देखा गया था। केवल 17 साल की उम्र में क्रिकेट के मैदान में डेब्यू करने वाले क्रिकेटर अब किसी भी फॉर्म में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। पार्थिव पटेल ने ट्विटर के जरिए इस बात का ऐलान किया है कि वो क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहे हैं। आइए जानते हैं कि क्रिकेटर ने कैसे खेल के मैदान में किया था शानदार प्रदर्शन।

- पार्थिव पटेल ने न केवल शानदार विकेटकीपिंग की थी बल्कि उनके अंदर बल्लेबाजी की अच्छी समझ थी।

- 9 मार्च 1985 को पार्थिव पटेल का जन्म हैदराबाद में हुआ था। 

- पार्थिव अजय पटेल ने अपने टेस्ट करियर को 2002 से शुरु किया था। 

-  पार्थिव पटेल ने 20 टेस्ट मैचों में 29.69 के औसत से 683 रन बनाए, जिसमें चार अर्द्धशतक शामिल है।

- क्रिकेटर ने अपना आखिरी मैच जनवरी 2018 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जोहान्सबर्ग टेस्ट में खेला था।

-पार्थिव पटेल ने अपना आखिरी वनडे 12 फरवरी 2012 के दिन श्रीलंका के खिलाफ खेला था।

- पार्थिव ने 27 सेंचुरी और 62 फिफ्टी फर्स्ट क्लास मैच में लगाए हैं।

-लिस्ट A में पार्थिव पटेल ने  3 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं। उनके 5127 रन बने हैं।

- गुजरात की टीम ने 2017 में पहली बार पार्थिव पटेल की कप्तानी में रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट को जीता था।

- क्रिकेटर को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ द मैच खिताब से नवाजा गया था।

-पार्थिव आईपीएल में अलग-अलग टीमों की ओर से खेलते हुए नजर आए थे।

- पिछले कुछ सालों से पार्थिव कॉमेन्ट्री भी करते हुए नजर आ रहे हैं।