कोरोना के आंकड़ों से फैली दहशत, दस्तक देने वाली है चौथी लहर

ओमीक्रोन के XE वेरिएंट ने भारत की चिंता बढ़ा दी है. ऐसे में कोरोना के मामले दिल्ली में 10-15 दिन में पीक पर आ सकते हैं.

करोना वायरस ने पूरी दुनिया में अपना कहर बरसा दिया है. अमेरिका से लेकर दक्षिण कोरिया तक इस बार इससे अछूता नहीं है. ऐसे में राजधानी दिल्ली में कोरोना का खतरा बढ़ता नजर आ रहा है. आशंका जताई जा रही है कि आने वाले 10 से 15 दिनों में कोरोना का पीक आ सकता है.

यह भी पढ़ें:यूपी: प्रेम प्रसंग में पत्नी ने की पति की हत्या, प्रेमी और एक सहयोगी था शामिल

दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रफ्तार
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 799 नए मामले सामने आए है. वहीं तीन मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है. इस अवधि में संक्रमण दर 4.94 फीसदी रही. दिल्ली में कुल 16,187 कोरोना मरीजों की जांच हुई थी जिसके मुताबिक अब 18,95,053 मामले सामने आए है. मिली जानकारी के अनुसार, इस खतरनाक वायरस से 26,182 मरीजों की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: गुजरात टाइटंस ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करेगी लखनऊ सुपर जायंट्स

कोरोना के ताजा आंकड़े 
सूत्रों के अनुसार अगर बात करें भारत की तो एक दिन में 3,207 केस से आगे बढ़कर 4,31,05,401 हो गई है. वहीं जिन मरीजों का अभी इलाज चल रहा है उनकी संख्या 20,403 रह गई है. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय भी अपने आंकड़े जारी कर चुका है और ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में संक्रमण से 29 लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,24,093 हो गई है. कोरोना की बढ़ती रफ्तार ने दिल्ली को डरा कर रख दिया है ऐसे में मरीजों के आंकड़े लोगों को डरा रहे हैं.