विराट कोहली पर दिल हारी पाकिस्तानी मॉडल, वीडियो शेयर कर कही दिल की बात

पाकिस्तानी मॉडल मिथरा ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे विराट कोहली की किस अंदाज पर फिदा रहती हैं।

भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. दुनियाभर में उनके फैंस मौजूद हैं. विराट के पाकिस्तान में भी कुछ फैंस है. इसका सबसे ताजा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला है. एक पाकिस्तानी फेमस मॉडल उन पर फिदा होती हुई नजर आई हैं. उस मॉडल का नाम मथिरा है जोकि विराट कोहली की हमेशा से ही बड़ी फैन रही है.

कोहली का एक वीडियो

मिथरा ने विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वे विराट कोहली की किस अंदाज पर फिदा रहती हैं. मिथरा पाकिस्तान की एक मोस्ट फेमस मॉडल है जो अपने सिजलिंग अंदाज के लिए जानी जाती है. इनका पूरा नाम मिथरा मोहम्मद है. मिथरा इंडियन क्रिकेटर विराट कोहली को बहुत पसंद करती हैं. वह उनकी बहुत बड़ी फैन है.

खेलने का अंदाज

मिथरा को उनका खेलने का अंदाज और उनके सोचने का तरीका बहुत अच्छा लगता है. विराट का भगवान पर भरोसा और उनकी मेहनत करने का अंदाज मिथरा को बहुत पसंद आता है. मिथरा ने विराट को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये कहते हुए सुना था कि वह भगवान पर बहुत भरोसा करते हैं, भगवान जिसको जितना देता है इंसान को उसमें ही खुश रहना चाहिए. इसी बात को लेकर मिथरा विराट के सामने अपना दिल हार चुकी हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Galaxy Lollywood (@galaxylollywood)


जो वीडियो मिथरा ने शेयर किया है उसमें विराट को ये कहते हुए सुना जा सकता है कि जब आप लंबे वक्त तक ईमानदारी से खेलते हैं. तो भगवान आपको कामयाबी जरूर देता है. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप सक्सेसफुल होने के लिए कितनी मेहनत करते हैं, अब ऊपर वाला चाहता है वो दे देता है और कोई कुछ नहीं कर सकता है. वीडियो में विराट ये भी कहते हुए दिखाई देते हैं कि वो हमेशा इसी माइंडसेट के साथ खेलते हैं और आगे भी यहीं कोशिश करेंगे.