इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद सुलगता दिखा पाकिस्तान, कई सरकारी दफ्तरों पर कब्जा

पाकिस्तान के तो इस वक्त ऐसे हालत बने हुए हैं कि वहां पर मोबाइल इंटरनेट के बाद अब ट्विटर सर्विस को रोक दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने पुष्टि की कि आंतरिक मंत्रालय ने निर्देश पर देश भर में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित

पाकिस्तान में अलग ही माहौल इस वक्त देखने को मिल रहा है। पाकिस्तान में पीएम इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान बुरी तरह से सुलग उठा है। इस वक्त पाकिस्तान में हिंसा होने की खबरें सामने आ रही है। इतना ही नहीं इमरान के समर्थन आगजनी और तोड़फोड़ में जुटे हुए हैं। इसके अलावा इस्लामाबाद हाईकोर्ट से भी इमरान खान को एक जबरदस्त झटका मिला है। कोर्ट की तरफ से इमरान की गिरफ्तारी को बिल्कुल सही बताया गया है। साथ ही पीटीआई पार्टी ने देशभर में विरोध प्रदर्शन बुलाए हैं। पाकिस्तान की भयानक स्थिति को देखते हुए वहां पर धारा 144 लगाई जा चुकी है। 

पाकिस्तान के तो इस वक्त ऐसे हालत बने हुए हैं कि वहां पर मोबाइल इंटरनेट के बाद अब ट्विटर सर्विस को रोक दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए पाकिस्तान दूरसंचार प्राधिकरण ने पुष्टि की कि आंतरिक मंत्रालय ने निर्देश पर देश भर में मोबाइल ब्रॉडबैंड को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही फेसबुक समते कई सोशल मीडिया साइट्स को भी बंद कर दिया गया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पीएम इमरान खान मंगलवार के दिन इस्लामाबाद हाईकोर्ट में कुछ मामलों में सुनवाई के लिए पहुंचे थे। इमरान खान की कार हाईकोर्ट के अंदर दाखिल होती है, वैसे ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान हाईकोर्ट में दाखिल होते हैं।

घसीटकर गाड़ी तक ले जाए गए इमरान खान

गिरफ्तारी के बाद इमरान खान को पाकिस्तान के रेंजर्स घसीटकर गाड़ी तक ले गए। इस गिरफ्तारी के बाद शहर में हिंसक प्रदर्शन भी शुरू हो गए हैं। साथ ही देश में हालत बिगड़ रहे हैं। इन सबके अलावा इस्लामाबाद हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और मंगलवार यानी कल दोपहर में ही तुरंत तमाम अधिकारियों को कोर्ट रूम में तलब किया, हालांकि देर रात 10:30 बजे आए फैसले में इमरान खान को कोई राहत नहीं मिली।