पाकिस्तानी खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड में ट्रेनिंग करने की नहीं इजाजत, 8 सदस्य पाए गए कोरोना पॉजिटिव

पाकिस्तान टीम को 14 दिन के क्वारंटाइन पीरियड के तीसरे दिन के बाद छोटे समूहों में ट्रेनिंग करने की अनुमति दी जा सकती थी लेकिन कोरोना के पॉजिटिव रिजल्ट्स और क्वारंटाइन प्रोटोकॉल के उल्लंघनों के कारण टीम के ट्रेनिंग अधिकारों को रद्द करने के लिए मजबूर किया है

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को शुक्रवार को एक और झटका लगा जब उनके कैम्प में कोरोनावायरस के कई मामलों के कारण उनके वेलिंगटन में  ट्रेनिंग अधिकारों को रद्द कर दिया गया।आपको बता दें कि ने न्यूजीलैंड में आने के बाद  पाकिस्तानी टीम  के 8 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए है जिसकी वजह से उन्हें अभी बाहर ट्रेनिंग करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इसके साथ ही पाकिस्तान टीम को 14 दिन की क्वारंटाइन अवधि के तीसरे दिन के बाद छोटे समूहों में ट्रेनिंग करने के लिए अपने क्राइस्टचर्च होटल को छोड़ने की अनुमति दी जा सकती थी लेकिन कोरोना के पॉजिटिव रिजल्ट्स और आइसोलेशन प्रोटोकॉल्स के उल्लंघन ने अधिकारियों को टीम को ट्रेनिंग करने की छूट को रद्द करने के लिए मजबूर किया है।आपको बता दें कि पाकिस्तान टीम के अधिकांश खिलाड़ी दौरे की शुरुआत में क्वारंटाइन प्रोटोकॉल को तोड़ते हुए कैमरे में कैद हो गए जिसके कारण न्यूजीलैंड ने अपनी नाराजगी दिखाई। जिसके बाद पीसीबी ने खिलाड़ियों को लास्ट चेतावनी भी देते हुए कहा कि यदि कोई भी खिलाड़ी फिर से ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसे पाकिस्तान वापस भेज दिया जाएगा। यही नहीं न्यूजीलैंड और पाकिस्तान 18 दिसंबर से ऑकलैंड में 3टी 20 इंटरनेशनल और 2 टेस्ट मैचों की सीरिज खेलने वाले हैं।

न्यूजीलैंड के हेल्थ महानिदेशक डॉक्टर  एशले ब्लूमफील्ड ने कहा कि पाकिस्तान टीम को रियारत नहीं दा जाएंगी। यही नहीं उन्होंने कहा कि मैने हालात पर बड़ी सावधानी से गौर किया है जिससे टीम के  भीतर एक- दूसरे से संक्रमित होने की पूरी संभावना है क्योंकि टीम के काफी सदस्य कोरोना पॉजिटिव है। ऐसे में टीम का ख्याल रखना हमारी प्राथमिकता है चाहे वह किसी व्यक्ति की बात हो या फिर टीम की ।


By-ASNA ZAIDI