मोदी सरकार के खिलाफ अपने तेवरों को और तेज करेगीं विपक्षी पार्टी, राहुल के साथ नाश्ते के टेबल पर अब रणनीति तैयार की जाएगी. पेगासस की वजह से विरक्षी पार्टी लगातार सरकार को घेरे में लिए हुए है. हर रोज संसद में बवाल काट रहा है. हर रोज विपक्षी पार्टियां सरकार से पेगासस से सम्बंधित सवाल पूछती नज़र आयति हैं. विपक्षी पार्टियों की एकता को और मजबूत करने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज विपक्षी दलों के नेताओं को नाश्ते पर आमंत्रित किया है. कुछ समय पहले राहुल गाँधी ने उनके फ़ोन पेगासस हमला होने की बात कही थी और सरकार पर निशाना साधा था.
कांग्रेस पार्टी के एक वरिष्ठ नेता का कहन है कि बीजेपी नेताओं को आज यानि मंगलवार सुबह 9:45 बजे कांस्टीट्यूशन क्लब में आमंत्रित किया गया है. विपक्ष के नेताओं को राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खडगे की तरफ से निमंत्रण भेजा गया है. नाश्ते पर समान विचारधारा वाले तमाम दलों के नेताओं के बीच मॉनसून सत्र को लेकर भी चर्चा होगी.
कांग्रेस पार्टी की ओर से तृणमूल कांग्रेस को भी न्योता भेजा गया है. पार्टी के एक नेताका कहना है कि टीएमसी भी शामिल होगी. इसके साथ शिवसेना, डीएमके, लेफ्ट पार्टियां, राजद और सपा सहित कई पार्टियों को आमंत्रित किया गया है. नाश्ते पर होने वाली इस मुलाकात में लोकसभा और राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स के शामिल होने की उम्मीद है