हिजाब बैन पर सुप्रीम कोर्ट के दोनों जजों की राय अलग-अलग, अब बड़ी बेंच के पास जाएगा मामला

हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की अलग-अलग राय, मामला बड़ी बेंच के पास जाएगा.

कर्नाटक का चर्चित विवाद पर अब सुप्रिम कोर्ट की बड़ी बेंच करेंगी सुनवाई. सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को यानी की  आज अपना फैसला सुनाया है. हालांकि, बेंच में शामिल दोनों जज जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस सुधांशु धूलिया ने अलग अलग फैसला सुनाया. जहां जस्टिस हेमंत गुप्ता ने हिजाब बैन के खिलाफ दायर याचिकाओं को खारिज करते हुए हिजाब पर प्रतिबंध को सही माना. वहीं जस्टिस सुधांशु धूलिया ने कर्नाटक हाईकोर्ट के बैन जारी रखने के आदेश को रद्द कर दिया. हिजाब पर सुप्रीम कोर्ट के जजों की अलग-अलग राय, मामला बड़ी बेंच के पास जाएगा.


 इस साल मार्च में कर्नाटक हाईकोर्ट ने अपने फ़ैसले में कहा था कि क्लास रूम में हिजाब पहनने की अनुमति देने से "मुसलमान महिलाओं की मुक्ति में बाधा पैदा होगी" और ऐसा करना संविधान की 'सकारात्मक सेकुलरिज्म' की भावना के भी प्रतिकूल होगा.