चीन ने एक बार फिर भारत के साथ नापाक हरकत की है. अरुणाचल प्रदेश में एक बार फिर चीनी सैनिकों की भारतीय सैनिकों से भिड़ंत हो गई. जिसमें भारत के कई जवानों के घायल होने की भी खबर है. यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी भारत और चीन के बीच झड़प हो चुकी है.
Over 300 Chinese soldiers clashed at Tawang flashpoint, received more injuries than Indian side
— ANI Digital (@ani_digital) December 12, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/OsTx8TUyXQ#IndiaChina #Tawang #ChinaBorder #Faceoff pic.twitter.com/64XesGQgMW
बराबरी की टक्कर
घायल चीनी सैनिकों की संख्या भारतीय सैनिकों से अधिक है. जानकारी के मुताबिक करीब 300 चीनी सैनिक पूरी तरह तैयार होकर आए थे. चीनी सैनिकों को भारत की तरफ से बराबरी की टक्कर मिलने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन इस मुकाबले में भारतीय सैनिकों ने न सिर्फ जोरदार मुकाबला किया बल्कि उन्हें पीछे धकेलने में भी कामयाब रहे.