Raksha Bandhan2021: रक्षाबंधन पर इस शुभ मुहूर्त पर बहनें बांध सकेंगी अपने भाईयों को राखी, जानिए

भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. जानिए क्या है इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.

भाई-बहन के खूबसूरत रिश्ते को समर्पित त्योहार रक्षाबंधन इस बार 22 अगस्त को मनाया जाएगा. यह पर्व हर साल श्रावणी पूर्णिमा के दिन मनाया जाएगा. इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसके सुखी जीवन की कामना करती है. आपको बता दें कि हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार देवी लक्ष्मी ने सबसे पहले राजा बलि को राखी बांधी और उन्हें अपना भाई बनाया. जानिए क्या है इस बार राखी बांधने का शुभ मुहूर्त.


 स्थिर लग्न में राखी बांधना शुभ

रक्षा बंधन पर राहु काल शाम 5:16 बजे से शाम 6 बजे तक है, इसलिए इस दौरान भी राखी नहीं बांधी जाएगी. इसके बाद शाम 6:00 बजे से रात 9:00 बजे तक राखी बांधी जा सकती है. राखी बांधने का समय तो पूरे दिन का होता है, लेकिन स्थिर विवाह में राखी बांधना और भी शुभ होता है.

22 अगस्त को राखी बांधने का विशेष मुहूर्त

- सिंह (स्थिर लग्न) प्रातः 6:15 से सुबह 7:15 तक


-वृश्चिक (स्थिर लग्न) दोपहर 12:00 बजे से 02:45 तक

-कुंभ (स्थिर लग्न) शाम 6:31 से 9:59 बजे तक.