गुजरात के केवड़िया में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' में शामिल हुए अमित शाह

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड का आयोजन किया गया.

सरदार पटेल की जयंती के अवसर पर गुजरात के नर्मदा जिले के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी परिसर में 'राष्ट्रीय एकता दिवस' परेड का आयोजन किया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केवड़िया पहुंचे और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में हिस्सा लिया और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने ट्वीट किया, "आज केवड़िया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर राष्ट्रीय एकता के प्रतीक सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्होंने उनके चरणों में पुष्पांजलि अर्पित की. अमित शाह ने इससे पहले सरदार पटेल को अपने ट्विटर से ट्वीट कर कर उनकी जयंती पर उनको नमन किया.