अमेरिका ने रविवार को इराक में दो स्थानों पर और सीरिया में ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप के ठिकानों को निशाना बनाते हुए हवाई हमले किए. पेंटागन के प्रेस सेक्रेटरी जॉन किरबी ने ये जानकारी एक एजेंसी को दी. जून की शुरुआत में इराक में एक रॉकेट हमला हुआ था जिसमे एक अमेरिकी सैनिक और कुछ और गठबंधन सैनिक घायल हुए थे.
अमेरिका का किया ये हमला जून में हुए उस हमले का जवाब माना जा रहा है. जो बाइडेन ने कहा की "अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना को वापस बुलाने के बाद भी हमारे बीच साझेदारी कायम रहेगी. एक न्यूज एजेंसी के अनुसार एक अधिकारी ने कहा की "यह एयर स्ट्राइक इराक में हाल में हुए रॉकेट हमलों के जवाब में की गई है. सीरिया में ईरान समर्थित ग्रुप को इजरायल के लिए भी बड़ा खतरा माना जा रहा है. ऐसे में अमेरिका की यह कार्यवाई बहुत अहम है.
इन ठिकानों पर किया गया हमला:
अमेरिका ने सीरिया और इराक के उन ठिकानों को टारगेट किया जिनका इस्तेमाल ईरान समर्थित मिलिशिया ग्रुप करता है.