इंडियन ऐक्टर, फिल्म डायरेक्टर और प्रोडयूसर प्रकाश राज ने अपनी 11th Anniversary के मौके पर अपनी वाइफ पोनी प्रकाश राज से दोबारा शादी की है. आपने अक्सर सुना होगा लोग किसी मजबूरी या आपसी संबंध में तालमेल ना होने के चलते दूसरे पार्टनर से शादी करते हैं. लेकिन हमारे मशहूर ऑन स्क्रीन खलनायक ने अपनी ही वाइफ से दोबारा शादी कर ऑफ स्क्रीन लाइफ में एक नायक का रोल अदा किया है और अपने प्यार की मिसाल दी है.
ऑन डिमांड
जानकारी के मुताबिक बेटे Vedhant की डिमांड पर प्रकाश राज और उनकी वाइफ ने अपनी 11th Anniversary के मौके पर शादी की है. Vedhant अपनी आखों के सामने मम्मी-पापा की शादी होते हुए देखना चहाते थे. प्रकाश राज ने बेटे की डिमांड पूरी कर एक अच्छे पिता और 11th Anniversary पर अपनी वाइफ से शादी कर अच्छे पति होने का फर्ज निभाया है.