सलमान ने दिया फैंस को खुश होने का मौका, अपने रिलेशनशिप को लेकर कही ये बात

बीते 30 जनवरी को बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले में कुछ ऐसा हुआ जिसका इंतेजार सल्लू भाई के फैंस को बरसों से है. हुआ कुछ ऐसा कि शहनाज़ जो अपनी चुलबुली अदाओं के लिये जानी जाती हैं, फिनाले की रात शहनाज़ सल्लू भाई से मसखरी करते देखी गयीं.

">

बीते 30 जनवरी को बिगबॉस के ग्रैंड फिनाले में कुछ ऐसा हुआ जिसका इंतेजार सल्लू भाई के फैंस को बरसों से है. हुआ कुछ ऐसा कि शहनाज़ जो अपनी चुलबुली अदाओं के लिये जानी जाती हैं, फिनाले की रात शहनाज़ सल्लू भाई से मसखरी करते देखी गयीं. जिसकी कुछ झलकियाँ बिगबॉस फिनाले के प्रोमो में भी देखने को मिली थी. 


Also Read : चलती बाइक पर ताऊ ने किया स्टंट, जानिए पूरा मामला


दरअसल शहनाज़ सलमान से कहती हैं, "मैं अब पंजाब की कटरीना कैफ नही बल्कि पूरे इंडिया की शहनाज़ गिल हो गई हूँ, क्योंकि इंडिया की कटरीना तो पंजाब की हो गई है." जिसके बाद सल्लू मियां कहते हैं, "करेक्ट! अब सब खुश हैं." जिसके बाद शहनाज़ कहती हैं, "सर आप खुश रहिये बस और आप सिंगल ज्यादा अच्छे लगते हैं" इस बात पर सलमान के जवाब ने सभी फैंस को कुछ आशायें दी है, सलमान शहनाज़ के सिंगल वाले बयान का जवाब देते हैं और कहते हैं, "हाँ जब हो जाऊँगा तो ज्यादा अच्छा लगने लगूँगा",

View this post on Instagram

A post shared by ColorsTV (@colorstv)


जिस पर एक बार फिर बबली अदाकारा सवाल करती हैं, "अच्छा कमिटेड हो?" जिस पर सलमान कोई जवाब नही देते और मुस्कुरा देते हैं. इन सारी बातों के वायरल होते क्लिप पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह तरह के कयास लगा रहे हैं फिलहाल सबके सामने सबसे बड़ा सवाल यही है कि सलमान किसके साथ कमिटेड हैं और परिणय सूत्र में बंधने की सल्लू मियां की तैयारी कब की है?