भारत में कोरोना वायरस का कहर कम नहीं हो रहा है. पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 613 लोगों की मौत हुई है. वहीं दो साल से अधिक समय से पूरी दुनिया कोरोना संक्रमण की चपेट में है. कोरोनावायरस के सभी रूपों ने अब तक विश्व स्तर पर गंभीर तबाही मचाई है.
ये भी पढ़ें-UP MLC Election: यूपी में होंगे MLC चुनाव, जानिए किस दिन शुरु होगी वोटिंग
इस समय कोरोना के सबसे संक्रामक माने जाने वाले ओमिक्रॉन वैरिएंट का कहर पूरी दुनिया में जारी है. रिपोर्ट्स में इससे होने वाले संक्रमण के लक्षण बेहद हल्के बताए गए हैं, हालांकि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस खतरे को हल्के में लेने की गलती न करें. ओमिक्रॉन से संक्रमित लोगों की मौत के भी मामले हैं.
ये भी पढ़ें-अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
अध्ययनों से पता चलता है कि ओमिक्रॉन प्रकार के कुछ लक्षण डेल्टा और अन्य कोरोना रूपों से भिन्न हो सकते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि ओमिक्रॉन वैरिएंट मुख्य रूप से गले को लक्षित करता है, हालांकि कुछ लोगों में आंखों के संक्रमण के लक्षण भी हो सकते हैं. गौरतलब है कि डेल्टा वेरियंट से संक्रमण के चलते आंखों से जुड़े लक्षण भी सामने आए थे.