गुजरात के जामनगर में कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के दो और मामले मिले हैं. बताया जा रहा है कि ये दोनों व्यक्ति यहां मिले ओमिक्रॉन से संक्रमित पहले मरीज के संपर्क में आए थे. गुजरात में अब ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आए हैं.
ये भी पढ़ें:-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आतंकी हमले में 2 पुलिसकर्मियों की मौत
दरअसल, कुछ दिन पहले गुजरात के जामनगर में ओमिक्रॉन का एक मामला सामने आया था. जामनगर में अफ्रीकी देश जिम्बाब्वे से लौटा एक शख्स कोरोना के नए वेरियंट से संक्रमित पाया गया. इसके संपर्क में आए लोगों की जब जांच की गई तो दो और लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए. ऐसे में अब गुजरात में ओमिक्रॉन के तीन मामले सामने आए हैं.