भारत में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,17,100 नए केस सामने आए हैं. गुरुवार को 28.8 फीसदी अधिक मामले मिले हैं. वहीं कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले भी अब रहे है. इस नए वेरिएंट के अब तक देश में 3007 केस सामने आ चुके हैं. ऐसी स्थिति में समय-समय पर हेल्थ एक्सपर्ट्स इससे जुड़ी तमाम जानकारियां सांझा करते रहते हैं. हालांकि यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन एनालिलिस ने इस वेरिएंट के चार सबसे आम लक्षण बताए हैं जिसमें खांसी,थकान,कफ और नाक बहना है. वहीं एम्स ने ओमिक्रॉन के पांच लक्षणों को सूचीबद्ध करते हुए इन्हें अनदेखा ना करने की चेतावनी दी है. इन लक्षणों के दिखने का मतलब है कि आपका संक्रमण गंभीर है.
ओमिक्रॉन के ये हैं 5 लक्षण
1- सांस लेने में कठिनाई
2- ऑक्सीजन सैचुरेशन में गिरावट
3- सीने में लगातार दर्द
4- मेंटल कन्फ्यूजन या फिर कोई भी प्रतिक्रिया न दें पाएं.
5- अगर लक्षण3-4 दिन से ज्यादा रहें या बिगड़ते जाएं.
हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर अचानक आपकी त्वचा, होंठ या नाखून का रंग बदल रहा हो तो भी अलर्ट हो जाने की जरुरत है.