UP Politics: ओम प्रकाश राजभर का बयान, बोले- 'सपा के कई नेता पाला बदलने को हैं तैयार'

UP Politics: सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सपा के कई नेता हमारे संपर्क में हैं वे सपा को छोड़ना चाहते हैं.

OP Rajbhar Statement: महाराष्ट्र की राजनीति में चल रही उठा पटक के बीच सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर ने अब एक बड़ा शिगूफा छोड़ दिया है. उन्होंने कहा का जिस तरह से महाराष्ट्र में नेताओं का दल बदल जारी है. उसी तरह उत्तर प्रदेश में भी होने वाला है. समाजवादी पार्टी के कुछ विधायक और सांसद पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल होने की जुगत में जुट गए हैं. राजभर ने कहा कि अखिलेश यादव से मुस्लिम नाराज हैं. राज्य में मुस्लिम चार खेमे बंट गए हैं. इसके साथ ही राजभर ने अखिलेश को निशाने पर लेते हुए कहा कि जब वे नौकरी देते हैं तो मुस्लिम को नहीं देते हैं. 

अखिलेश यादव के रवैये से मुस्लिम नाराज़: राजभर

बता दें कि समाचार एजेंसी के पत्रकार ने ओम प्रकाश राजभर से पूछा की महाराष्ट्र की राजनीतिक संकट पर आप क्या कहेंगे. राजभर ने कहा, महाराष्ट्र ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी बड़ी हेरफेर होने वाली है. समाजवादी के कई विधायक और सांसद दल छोड़कर कुछ सरकार के विस्तार में शामिल होना चाहते हैं, कुछ हैं जो लोकसभा का टिकट चाहते हैं वे दिल्ली तक अपना जुगाड़ बिठा रहे हैं. वे अखिलेश यादव के रवैये से नाराज़ हैं.

लखनऊ के मुस्लिम चार खेमे बंटे: राजभर

 राजभर ने कहा कि, लखनऊ में मुस्लिम चार खेमें में बट गए हैं. अब मुसलमान भाजपा को भी वोट दे रहे हैं, मायावती के भी साथ हैं. आप जब नौकरी बांटेगे तब मुस्लिम को नहीं देंगे. इस बात को लेकर हर वर्ग नाराज़ है. उन्होंने विपक्षी एकता का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस चाह रही है कि मायावती को मोर्चे में शामिल किया जाए. 

विपक्षी एकता पर केशव प्रसाद मौर्य का हमला

वहीं, यूपी के उपमुख्यमंत्री  केशव प्रसाद मौर्य ने विपक्ष की एकता की बैठक पर एक बार फिर से विपक्ष को निशाने पर लिया है. उन्होंने अपने एक ट्वीट का जिक्र करते हुए कहा, पटना में विपक्षी दलों की बैठक में जिसे दूल्हा कहा गया था मैंने उस क्रम में ट्वीट किया था. उसमें दूल्हे और बाराती दोनों का पता नहीं है. सभी एक दूसरे के सिर पर कुछ न कुछ पहनाने का काम कर रहे हैं. मैं ये जानता हूं कि जनता 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम किया हुआ है और तीसरी बार बड़े बहुमत के साथ मोदी जी के नेतृत्व में सरकार बनेगी. ये जनता ने तय कर लिया है.