नुसरत जहां के बेटे के पिता का नाम आया सामने, बर्थ रजिस्ट्रेशन से हुआ खुलासा.

पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में चल रही तृणमूल कांग्रेस की मेंबर और एक्ट्रेस नुसरत जहां ने 26 अगस्त 2021 में बेटे को जन्म दिया था. जिसके पिता के नाम को लेकर काफी सवाल उठाएं जा रहे थे. अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है.

पिछले कुछ दिनों से लगातार विवादों में चल रही तृणमूल कांग्रेस की मेंबर और एक्ट्रेस नुसरत जहां  ने 26 अगस्त 2021 में बेटे को जन्म दिया था. जिसके पिता के नाम को लेकर काफी सवाल उठाएं जा रहे थे. अब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ है. आपको बता दें कि, एकट्रेस नुसरत जहां अपनी प्रेगनेंसी से पहले ही अपने नॉन मुस्लिम पति निखिल जैन से अलग रहने लगीं थी. साथ ही निखिल जैन ने भी नुसरत की प्रेगनेंसी को लेकर कहा था कि उन्हें इस बच्चे को लेकर कोई जानकारी नहीं थी.

डॉक्टर्स से अपील

गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती होते समय नुसरत ने डॉक्टर्स से अपील की थी कि उनकी डिलव्री के दौरान एक्टर यशदास गुप्ता को वहीं मौजूद रहने दिया जाए. इससे पहले भी नुसरत बेबी बंप के साथ एक्टर यशदास गुप्ता के साथ नज़र आईं थी. जिसके बाद लोगों ने उनके रिश्ते पर सवाल उठाना शुरू कर दिया था. साथ ही बच्चे के पिता के नाम को लेकर भी काफी चर्चाएं हुई थी.

नाम का खुलासा

अब नुसरत के बेटे के बर्थ रजिस्ट्रेशन से उसके पिता के नाम का खुलासा हुआ है. आपको बता दें इस बच्चे के पिता नुसरत के पति निखिल जैन नहीं एक्टर यशदास गुप्ता है. नुसरत के बच्चे के बर्थ रजिस्ट्रेशन की डिटेल पब्लिक डोमेन पर सामने आ गई है. इसमें बच्चे का पूरा नाम ईशान जे दास गुप्ता लिखा गया है और पिता का नाम देबाशीष दासगुप्ता लिखा गया है जोकि एक्टर यश दास गुप्ता का ऑफिशियल नाम है.