आपको यह जानकर हैरानी होगी की भगवान शिव के नाम पर नोटिस जारी किया गया है. उपस्थित न होने पर जुर्माना सहित बेदखली की चेतावनी दी गई. सुनने में यह बात उटपटांग जरूर लगती है लेकिन हकीकत यही है.
यह भी पढ़ें:IPL 2022: टी-20 लीग का आगाज, नया रिकॉर्ड बनेगा या पुराना रिकॉर्ड टूटेगा ?
क्या है पूरा मामला
छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में एक मामले में तहसील कोर्ट ने पहले तो 10 लोगों समेत भगवान शिव को नोटिस जारी कर कोर्ट को जानकारी दी गई. यहां तक की उपस्थित न होने पर जुर्माना सहित बेदखली की चेतावनी दी भी दी गई. मिली जानकारी के अनुसार, 25 मार्च को तहसील कार्यालय रायगढ़ में भगवान शिव सहित दर्जनों लोग पेशी में उपस्थित हुए. लेकिन भगवान शिव को पेशी के लिए अगली तिथि दी गई. क्योंकि पीठासीन अधिकारी अन्य शासकीय कार्यों में व्यस्त थे.
यह भी पढ़ें:पैन कार्ड में धोखाधड़ी, कैसे करें असली नकली की पहचान ?
10 कब्ज़ा धारियों को नोटिस
नायब तहसीलदार के द्वारा जो 10 कब्ज़ा धारियों को नोटिस जारी किया गया था, उसमे छठवें नंबर पर शिव मंदिर का नाम है. आपको बता दें कि, यह शिव मंदिर सार्वजनिक है. नोटिस में मंदिर के ट्रस्टी, प्रबंधक या पुजारी को संबोधित नहीं किया गया है. बल्कि सीधे शिव भगवान को ही नोटिस जारी किया गया था. सूत्रों के अनुसार, आज पेशी की तिथि पर वार्ड पार्षद सपना सिदार सहित दर्जनों लोग शिव मंदिर के शिवलिंग को लेकर पेशी में पहुंच गए. मिली जानकारी के अनुसार, सुनवाई अब अगली तारीख 13 अप्रैल 2022 को होगी. हालांकि पूरे मामले में जवाबदार अधिकारी ने शासकीय कार्य मे बाहर होने की बात कह कुछ भी कहने से मना कर दिया है. इस मामले की चर्चा पूरे प्रदेश में हो रही है.