भारत में कल Bajaj Pulsar 250 की नई रेंज हेगी लॉन्च, जानें फीचर्स

बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है बजाज कंपनी जोकि दो पहिया वाहन की निर्माता है. भारत में नई पल्सर 250 और पल्सर 250 एफ को 28 अक्टूबर यानी कल लॉन्च करने जा रही है.

बाइक लवर्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है बजाज कंपनी जोकि दो पहिया वाहन की निर्माता है. भारत में नई पल्सर 250 और पल्सर 250 एफ को 28 अक्टूबर यानी कल लॉन्च करने जा रही है. बजाज कपंनी ने बाइक के लॉन्च से पहले कई बार इन बाइक्स के टीज़र भी जारी किए हैं. वहीं कल लॉन्च होने वाली दोनों बाइक्स पिछले हफ्ते भारत की सड़को पर टेस्टिंग के दौरान नज़र भी आई हैं. ऐसा सुना जा रहा है कि नई पल्सर 250 सीसी एयर/ ऑयल- कूल्ड सिंगल- सिलेंडर इंजन से लैस होगी जो लगभग 26 पीएस की पॉवर और 22 एनएम का टॉर्क जेनरेट करेगा. इस इंजन के साथ छह-स्पीड यूनिट गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है. डिजाइन की बात करें तो 2021 पल्सर 250 में एक पूरी तरह से नया डिजाइन दिया जाएगा. जो कि मौजूदा पल्सर रेंज की बाइक के समान होगा.

ये भी पढ़ें-दिसंबर में होगी कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी, लंहगे की डिज़ाइनिंग हुई शुरू