NCP Crisis: बदलेगा 'NCP' का पता, अजित पवार आज करेंगे पार्टी के नए ऑफिस का उद्धाटन

Maharastra Political Crisis: अजित पवार आज से नया ऑफिस खोल कर पार्टी पर दावा कर रहे हैं तो उनके चाचा ने भी अपनी रणनीति बना ली है. चाचा पवार अब भतीजे पवार के करीबियों के अखाड़े में दंगल की तैयारी कर रहे हैं.

Maharastra Politics:शिवसेना के बाद NCP भी दो धड़ में बंट चुकी है. अजित पवार के इस बगावत के बाद से महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल आ गया है. अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) में कब्जे की जंग शुरु हो चुकी है. हालांकि, अजित पवार ने पार्टी अध्यक्ष को लेकर रुख साफ कर दिया है. उन्होंने, साफ कहा है कि शरद पवार ही पार्टी प्रमुख हैं. लेकिन पार्टी के 40 विधायक उनके साथ हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अजित पवार 4 जुलाई को पार्टी के नए कार्यालय का उद्घाटन करने वाले हैं.  

NCP की नई ऑफिस का नाम राष्ट्रवादी भवन 

अब NCP का नया ऑफिस मुंबई के महाराष्ट्र सरकार के मुख्यालय के पास  बनने जा रहा है. इसका राष्ट्रवादी भवन रखा गया है. समाचार एजेंसी के मुताबिक अजित पवार आज यानी की मंगलवार को इस नए दफ्तर का उद्घाटन करेंगे. गौरतलब है कि एनसीपी का नया ऑफिस अभी मुंबई के बलाड स्टेट में स्थित है. 

एक्शन मोड में शरद पवार 

उधर, एनसीपी चीफ शरद पवार भी एक्शन मोड़ में दिख रहे हैं. भतीजे अजित पवार के बगावत के बाद शरद पवार ने सांसद प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. वहीं, इसके उलट अजित के गुट ने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष के तौर पर जयंत पाटिल की जगह तटकरे को नया प्रदेश अध्यक्ष बना दिया है. 

पूरे महाराष्ट्र में रैली करेंगे शरद पवार 

NCP पर कब्जे की जंग कानूनी तौर पर लड़ी जा रही है तो दूसरी तरफ शरद पवार इस लड़ाई को अपने ही स्टाइल में लड़ रहे हैं. मिली जानकारी के मुताबिक शरद पवार ने अजित पवार के साथ बगावत करने वाले कई नेताओं से संपर्क किया है. इसके साथ ही शरद पवार पार्टी को फिर से खड़ी करने के लिए पूरे महाराष्ट्र में रैलियां करेंगे.

पार्टी चीफ अपनी पहली रैली अजित के खेमे गए दिलीप वलसे पाटिल के क्षेत्र में करेंगे. इसके बाद दूसरी रैली  धनजंय मुंडे की विधानसभा सीट परली में करेंगे. अजित पवार आज से नया ऑफिस खोल कर पार्टी पर दावा कर रहे हैं तो उनके चाचा ने भी अपनी रणनीति बना ली है. चाचा पवार अब भतीजे पवार के करीबियों के अखाड़े में दंगल की तैयारी कर रहे हैं.