एलन मस्क कर रहे हैं इस लड़की को डेट, हाल ही में लिया है तलाक

सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क एक नए रिश्ते मे आ गए है. वहीं एलन मस्क इस लड़की को डेट कर रहे हैं. यही नहीं मस्क पिछले साल सितंबर में अपनी पत्नी गायक 'ग्रिम्स' से अलग हो गए थे.

प्यार मोहब्बत के ऐसे कई जोड़े हमने देखे है. लेकिन आज हम एक ऐसे जोड़े की बात कर रहे है. जो अपनी उम्र की रेखा के पार जाकर एक नए रिश्ते में बंध रहे है. जी हां हम बात कर रहे है दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क जोकि नताशा बैसेट को डेट कर रहे है. वहीं एलन मस्क एक नए रिश्ते में आ गए है. टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ की अब 27 वर्षीय ऑस्ट्रेलियाई अभिनेत्री नताशा बैसेट को डेट करने की खबर सामने आ रही है.

View this post on Instagram

A post shared by ☘︎????????????????????????࿎ (@grimes)


यह भी पढ़ें:IND vs SL: टी20 सीरीज से पहले श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, टीम को खलेगी हसरंगा की कमी

पिछले कुछ समय से डेट कर रहे थे मास्क और नताशा 

आपको बता दें कि बैसेट को हाल ही में अमेरिका के लॉस एंजलिस में मस्क के प्राइवेट जेट से निकलते हुए देखा गया था. मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पिछले कुछ समय से एक-दूसरे से मिल रहे हैं. बताया जा रहा है कि, वे पहले दोस्त थे और ग्रिम्स से अलग होने के बाद एक दूसरे को डेट करने लगे.

बड़े दिल वाले निकले केएल राहुल, बच्चे की बचाई जान

मस्क की पहली पत्नी थी  

मस्क पिछले साल सितंबर में गायक 'ग्रिम्स' से अलग हो गए थे. आपको बता दें कि मस्क का एक साल का बेटा भी है और उनकी पहली पत्नी एक लेखक हैं. उनके और जस्टिन मस्क से पांच बेटे भी हैं. इतना ही नहीं उन्होंने दो बार ब्रिटिश अभिनेत्री तलुलाह रिले से भी शादी की थी. पिछले साल अक्टूबर में एक इंस्टाग्राम पोस्ट में, ग्रिम्स ने खुलासा किया था कि मस्क के साथ ब्रेक-अप के बाद वह अभी भी खुश है.