नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने सोमवार को मुंबई की एक विशेष अदालत को बताया कि उन्हें और उनके परिवार को निशाना बनाया जा रहा है और वह अपने खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए तैयार हैं. एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक ने अदालत को बताया, "मेरी बहन और मृत मां सहित मेरे परिवार को निशाना बनाया जा रहा है."
ये भी पढ़े :सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला, president m venkaiah naidu और anurag thakur ने उन्हें बधाई देते हुए यह बात कही
वानखेड़े ड्रग ऑन द क्रूज़ मामले की जांच के सिलसिले में सोमवार को विशेष नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट अदालत के समक्ष पेश हुए थे. मामले में दो हलफनामे दाखिल किए गए हैं - एक एनसीबी ने और दूसरा वानखेड़े ने, वानखेड़े और महाराष्ट्र के मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता नवाब मलिक मुंबई में ड्रग्स-ऑन-क्रूज़ की जांच को लेकर आमने-सामने हैं. मलिक ने ट्विटर पर वानखेड़े का जन्म प्रमाण पत्र साझा करते हुए लिखा है, ''समीर दाऊद वानखेड़े का फर्जीवाड़ा यहीं से शुरू हुआ.''