सलमान खान को मिली धमकी पर लॉरेंस ने कहा ' इसमें मेरा नहीं है कोई हाथ'

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास पाटिल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से भी मुलाकात की थी. पुलिस का कहना है कि धमकी भरा पत्र भेजने से पहले रेकी की गई थी.

यह भी पढ़ें :  World Food Safety Day : जानिए इस दिन का इतिहास और इस साल की क्या है थीम

आपको बता दें जब सलमान खान के पिता सलीम खान घूमने निकले थे. इस दौरान जब वह आराम करने के लिए बेंच पर बैठे थे तो उन्हें सलमान के नाम से एक धमकी भरा पत्र मिला. इस पत्र में अभिनेता को धमकी देते हुए लिखा गया था कि सलमान खान के साथ भी मूसेवाला जैसा व्यवहार किया जाएगा. इस मामले में बांद्रा पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ शिकायत भी दर्ज की है.

मुंबई पुलिस के ज्वाइंट कमिश्नर विश्वास पाटिल ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वालसे पाटिल से भी मुलाकात की थी. पुलिस का कहना है कि धमकी भरा पत्र भेजने से पहले रेकी की गई थी. लेटर के पीछे बिश्नोई गैंग का हाथ होने का शक जताया गया है.