इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के 51वें मैच में आज पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में आठ विकेट से हरा दिया है. राजस्थान ने रोहित की टीम के सामने जीत के लिए 91 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे मुंबई ने मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। टीम के लिए सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने मात्र 25 गेंदों पर 50 रनों की जोरदार पारी खेली. उनके अलावा रोहित ने भी 13 गेंदों पर 22 रनों की उपयोगी पारी खेली.