मध्य प्रदेश के दमोह के जिला अस्पताल में एक तांत्रिक ने जमकर नौटंकी देखने को मिली है. बता दें मध्य प्रदेश के सोनू आदिवासी ने अपने घर में ही खुदकुशी कर ली थी. जहां उनके शव को जिले के हॉस्पिटल की मुर्दाघर में रखवाया गया है. यहीं नहीं पहले तो परिजन उसका शव ले गए, लेकिन कुछ देर बाद एक बाबा उनके साथ वापस आया और शव को बाहर निकालने की जिद करने लगा.
परिवार के साथ एक तांत्रिक बाबा भी था, जो खुद को शक्तिशाली होने का दावा कर रहा था और वह इस बात का दावा कर रहा था कि उसके पास शव को वापस लाने के लिए कुछ ही मिनट हैं. मृतक के परिवार वालों को उस बाबा की बातों पर इतना विश्वास था कि वह अस्पताल के कर्मचारियों से शव को बाहर निकालने की मांग करने लगे. जब किसी ने उसकी नहीं सुनी तो बाबा क्रोधित हो गए और मुर्दाघर का दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उस बाबा का तमाशा देखती रही.
परिवार की मांग पर खुला दरवाजा
कुछ देर बाद परिजनों की मांग पर मोर्चरी का दरवाजा खोला गया, जहां मृतक की बहन ने शव देखा. वह चाहती थी कि शव को बाहर निकाल दिया जाए ताकि बाबा उसे फिर से जीवित कर सके. बाबा काफी देर तक बाहर खड़े रहे और नौटंकी करते रहे. अंतत: कुछ नहीं हुआ और उसके बाद पुलिस ने मुर्दाघर को बंद कर परिवार को वापस घर भेज दिया. बाबा भी वहां से चुपचाप निकल गए.