मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक मां ने अपने बेटे और बेटी को गोद में रखकर खुद पर मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा ली. घटना में डेढ़ साल की बच्ची और मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 साल की बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसका इलाज जारी है.
Also Read : दुनिया का सबसे ऊंचा रेलवे पुल, जानिए पूरा मामला
जानकारी के मुताबिक यह दिल दहला देने वाली घटना पन्ना जिले के सालेहा थाना क्षेत्र के ग्राम कठवारिया से सामने आई है. बताया जा रहा है कि कठवारिया निवासी राजेश कोरी बकरी चराने गया था और उसके माता-पिता भागवत कथा में शामिल होने गए थे. उनकी पत्नी द्रौपदी अपने 4 साल के बेटे और डेढ़ साल की बेटी के साथ घर पर थीं. उसे अकेला पाकर द्रौपदी ने अंदर से दरवाजा बंद कर लिया और बेटे-बेटी पर मिट्टी का तेल डालकर उसे पास बैठाकर खुद पर भी डाल लिया। इसके बाद उसने बच्चों समेत खुद को आग लगा ली.