उत्तर भारत समेत देश के तमाम राज्यों को जल्द ही गर्मी से निजात मिलने वाली हैं. राजधानी दिल्ली में बीती रात हुई हल्की बारिश से दिल्ली के लोगों को राहत मिल मिली है और तापमान गिरावट भी दर्ज की गई है. आने वाले कुछ दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. दरअसल IMD ने मानसून को लेकर शुक्रवार को ताजा जानकारी दी है कि इस साल बारिश का मौसम कैसा रहने वाला है.
4 जून को केरल पहुंचेगा मानसून
मौसम विभाग ने बताया कि, आने कुछ दिन बाद मौसम सुहाना होने वाला है. मानसून का आगमन जून में होगा. मानसून मजबूत होने के बाद 4 जून के आसपास केरल में पहुंच जाएगा. IMD ने बताया कि इस साल का मानसून सामान्य रहने वाला है. इसके साथ ही विभाग ने बताया कि 1 जून के पहले बारिश की संभावना नहीं है.
इस बार होगी सामान्य बारिश
बता दें कि, IMD ने कहा. अगले एक हफ्ते तक अरब सागर में चक्रवात की संभावना नहीं है. यदि वर्षा का वितरण सभी जगह लगभग समान हो तो यह एक स्थिति सामान्य मानी जाएगी. अगर हर जगह समान बारिश होगी तो कृषि पर इस बार ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ेगा. उत्तर पश्चिम भारत में सामान्य से कम बारिश होगी.
जून में होगा मानसून का आगाज
मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में जून में मानसून का आगाज होगा. इस बार सामान्य बारिश की ज्यादा संभावना है. IMD ने बताया कि जून में बारिश सामान्य से 92 फीसद तक कम रह सकती है. आईएमडी ने यह भी कहा कि जून में बारिश सामान्य से कम रहने की उम्मीद है. बता दें कि यह लगातार पांचवां साल है, जब भारत में मानसून सामान्य रहेगा