एनएसजी के 37वें स्थापना दिवस पर अमित शाह बोले, NSG पर हमें गर्व

भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) आज अपना 37वां स्थापना दिवस (NSG का 37वां स्थापना दिवस) मना रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी को बधाई दी है.

भारत का राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) आज अपना 37वां स्थापना दिवस (NSG का 37वां स्थापना दिवस) मना रहा है। इस मौके पर गृह मंत्री अमित शाह ने एनएसजी को बधाई दी है. बधाई संदेश में गृह मंत्री ने कहा कि ''इस विशेष बल ने अपनी 'सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा' को साकार करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। 


मुंबई आतंकी हमले के वक्त दिखाया था शौर्य

एनएसजी के पास आतंकवादी हमलों, बंधक संकट और अपहरण के खिलाफ अभियान चलाने में विशेषज्ञता है.


इन बलों को वीआईपी की सुरक्षा के लिए भी तैनात किया जाता है.मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान बंधकों को छुड़ाने के लिए एनएसजी ने ताज होटल, नरीमन हाउस और ओबेरॉय होटल में विशेष अभियान चलाया था.