Nepal Helicopter Missing: नेपाल में छह लोगों को लेकर जा रहा एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. यह हेलिकॉप्टर माउंट एवरेस्ट के पास क्रैश हुआ है. इस हेलिकॉप्टर में पांच विदेशी नागरिक भी सवार थे. मिली जानकारी के मुताबिक आज यानी मंगलवार को हेलिकॉप्टर ने नेपाल में सोलुखिुम्बू से काठमांडू के लिए उड़ान भरी थी. लेकिन कुछ समय बाद लापता हो गया था. अब इसका मलबा मिल गया है.
DIG ने घटना के बारे में जानकारी दी
इस घटना के बारे में नेपाल पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि जांच टीम को लापता हेलिकॉप्टर का मलबा मिल गया है. साथ ही पांच शव भी बरामद कर लिए गए हैं. वहीं, कोशी प्रांत पुलिस के DIG राजेशनाथ बस्तोला ने ANI को बताया, “हेलीकॉप्टर लिखु पीके ग्राम परिषद और दुधकुंडा नगर पालिका -2 की सीमा पर पाया गया है जिसे आमतौर पर लामाजुरा डांडा कहा जाता है." DIG राजेशनाथ बस्तोला ने कहा, "बरामद किए गए शवों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है."
पेड़ से टकराकर हुआ क्रैस: नेपाल पुलिस
वहीं नेपाल पुलिस का कहना है कि, ऐसा लगता है कि हेलीकॉप्टर पहाड की चोटी पर किसी पेड़ से टकरा गया है और क्रैस हो गया है. जानकारी के मुताबिक उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया था. सूचना अधिकारी ज्ञानेंद्र भुल ने कहा, "हेलिकॉप्टर सोलुखुम्बु से काठमांडू जा रहा था और सुबह करीब 10 बजे नियंत्रण टावर से उसका संपर्क टूट गया." उन्होंने कहा कॉल साइन 9NMV वाला हेलीकॉप्टर सुबह 10:12 बजे (स्थानीय समय) पर रडार से गायब हो गया.
गायब होने से पहले सिर्फ हेल्लो संदेश मिला
हिमालयन टाइम्स अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, टीआईए के प्रवक्ता टेकनाथ सितौला ने माय रिपब्लिका न्यूज वेबसाइट को बताया कि मनांग एयर का हेलीकॉप्टर जब लामजुरा पास पर पहुंचा तो उससे संपर्क टूट गया. हमें Viber पर केवल 'हैलो' संदेश मिला.